
रामगढ़, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी विकास कार्य करेगा। इसे लेकर डीसी के निर्देश पर अंचल अधिकारी रमेश रविदास कुंदरु खुर्द गांव पहुंचे।
अंचल की पूरी टीम यहां खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित करने पहुंची थी। गांव वालों के साथ बात कर अंचल अधिकारी ने लगभग डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित की है। जिसका रिपोर्ट भी वे डीसी को भेजेंगे। अंचल अधिकारी ने बताया कि कुंदरु खुर्द मौजा का खाता नंबर 137 प्लॉट नंबर 2096, 3 एकड़ 61 डिसमिल का बड़ा प्लॉट है। इस सरकारी जमीन पर फिलहाल 1.5 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। वहां पर जरूरत पड़ने पर और जमीन भी उपलब्ध हो सकता है, ताकि एक बेहतर खेल मैदान का निर्माण हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
