
लोहरदगा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने साप्ताहिक जन-समाधान संवाद कार्यक्रम पंचाइत कर गोइठ में जिला के मुखियाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
उपायुक्त ने बताया कि अभी सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों में आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। वहां जाकर कोई भी राशनकार्डधारी अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के जरिए प्रति परिवार 15 लाख रूपये तक का सालाना ईलाज निःशुल्क कराया जा रहा है। यह निःशुल्क ईलाज आयुष्मान भारत से संबद्ध अस्पतालों में ही किया जाएगा।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा पेंशनधारियों को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य है। केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के पेंशनधारियों के डिजिटल प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी किसान का पशु बीमार है, तो टॉल फ्री नंबर 1962 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं और पशुओं का इलाज करा सकते हैं।
उपायुक्त ने इस अवसर पर अन्य सरकारी योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की और लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पंचाइत कर गोइठ एक कार्यक्रम है, जिसके तहत जिले के मुखिया (ग्राम प्रधानों) और उपायुक्त के बीच संवाद होता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपायुक्त द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, मुखियाओं की समस्याओं को सुनना और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करना है, जैसे कि स्वच्छता सर्वेक्षण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का सफल कार्यान्वयन हो सके।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
