सोनीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना
साइबर सोनीपत पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम और टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा देकर युवक
से 13 लाख 59 हजार रुपये ठगने की घटना का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान और गुजरात से
पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 9,300 रुपये और तीन मोबाइल
फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए जहां उन्हें
जेल भेजा गया।
शिकायतकर्ता
पवसरा गांव निवासी सन्नी ने बताया कि उसे टेलिग्राम पर कार्य पूरा कर रुपये कमाने का
प्रस्ताव मिला। प्रारंभ में छोटे टास्क पर कुछ रुपये लौटाए गए, लेकिन बाद में प्रीपेड
टास्क के नाम पर बड़ी रकम जमा कराई गई। 31 मई से 6 जून 2025 के बीच विभिन्न खातों में
कुल 13 लाख 59 हजार 560 रुपये हड़प लिए गए। रुपये लौटाने से इंकार करने पर उसे ठगी
का पता चला।
पुलिस
ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान आरोपी प्रधान सारण, रवि चौधरी, जितेंद्र
उर्फ जीतू जोधपुर, जेकनभाई पातलिया बनासकांठा और हितेश उर्फ हीरालाल जालौर निवासी को
गिरफ्तार किया गया। पुलिस
उपायुक्त पश्चिमी व साइबर कुशल पाल सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी
निरीक्षक बसंत व उनकी टीम ने की। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान कॉल,
लिंक या संदेश पर भरोसा न करें, केवल विश्वसनीय इंटरनेट साइटों का ही प्रयोग करें और
लालच में न आएं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
