नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन आरक्षण प्रणाली में बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट में केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से आरक्षित सामान्य टिकट बुक कर सकेंगे।
रेलवे की ओर से जारी एक परिपत्र के मुताबिक यह कदम टिकट प्रणाली को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि पीआरएस काउंटरों से सामान्य आरक्षण टिकटों की बुकिंग समय-सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा। अधिकृत टिकटिंग एजेंटों पर लागू व्यवस्था भी बनी रहेगी। यह एजेंट सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 10 मिनट तक बुकिंग नहीं कर सकते।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
