Jammu & Kashmir

मलिक की गिरफ्तारी ने आप-एनसी के पाक समर्थक एजेंडे को उजागर कर दिया है: तरुण चुघ

जम्मू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आप के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी से जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का राष्ट्र-विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।

चुघ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ से स्पष्ट रूप से स्थापित हो गया है कि मलिक राष्ट्र-विरोधी भावनाएँ भड़काने के लिए विघटनकारी और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त थे। उन्होंने आगे कहा कि अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा समर्थित मलिक जम्मू-कश्मीर में उन ताकतों के खतरनाक गठबंधन का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्होंने बार-बार भारत की सुरक्षा से समझौता किया है।

चुग ने कहा अब्दुल्ला परिवार हमेशा से अलगाववादी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देता रहा है, और अब आप के विधायक को राजनीतिक समर्थन देकर उन्होंने एक ऐसी पार्टी से हाथ मिलाने की अपनी इच्छा ज़ाहिर कर दी है जो पाकिस्तान प्रायोजित विघटनकारी तत्वों के साथ गठबंधन करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है।

चुग ने बताया कि आप का संदिग्ध रिकॉर्ड नया नहीं है—चाहे दिल्ली हो, पंजाब हो या अब जम्मू-कश्मीर, पार्टी लगातार टकराव, गैरकानूनी तरीकों और अराजक राजनीति पर निर्भर रही है। चुग ने आगे कहा पंजाब में आप नेताओं के पाकिस्तान समर्थित चरमपंथी नेटवर्क से कथित संबंध रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि आप और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थक एजेंडा चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों ने उनकी चालों को भांप लिया है। अराजकतावादियों और अलगाववादियों के समर्थकों का यह अपवित्र गठबंधन पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।

जम्मू-कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शांति, प्रगति और विकास चाहते हैं न कि आप और नेशनल कॉन्फ्रेंस की विघटनकारी और राष्ट्र-विरोधी मिलीभगत की राजनीति चुघ ने ज़ोर देकर कहा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top