
बेतिया, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । लौरिया थाना क्षेत्र के व्यासपुर चौक स्थित बीआईपीएस विद्यालय से नर्सरी कक्षा के छह वर्षीय छात्र के अपहरण की घटना ने सोमवार को पूरे इलाके को दहला दिया।
व्यासपुर निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्होंने रोज की तरह सुबह 7:30 बजे अपने पुत्र आर्यन को विद्यालय में छोड़ा था। दोपहर करीब 12 बजे जब वे लेने पहुंचे तो उनका बेटा लापता मिला। विद्यालय में केवल उसका बैग कक्षा में रखा था।
परिजन का कहना है कि पढ़ाई के दौरान ही एक शिक्षक को फोन आया और उसी बीच किसी ने मासूम को विद्यालय परिसर से बाहर ले जाकर गायब कर दिया। इस घटना से परिजन समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। अपहृत छात्र की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
