West Bengal

पांशकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म का आरोप

कोलकाता, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक अस्थायी महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अस्पताल में कार्यरत ठेकेदार कंपनी के फेसिलिटी मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने पांशकुड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में तमलुक थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती ने बताया कि वह जिस कंपनी के तहत काम करती है, उसी कंपनी का फेसिलिटी मैनेजर रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसे दवाई देने के बहाने एक कमरे में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, घटना के बाद उसे किसी से कुछ भी न कहने की धमकी भी दी गई।

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित पहले भी उसके साथ इसी तरह की हरकत कर चुका है।

इस पूरे मामले पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विभाष राय ने सोमवार को कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। पुलिस को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की भूमिका को लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top