Uttar Pradesh

ट्रेन से गिरकर अवकाश प्राप्त स्टेशन मास्टर की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के टम्मलगंज स्थित रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान प्रयागराज जनपद के अवता हनुमान सहाय के पूरा गांव निवासी 62 वर्षीय हरिलाल हरिजन पुत्र स्व. मोतीलाल के रूप में हुई।

बताया गया कि हरिलाल प्रयागराज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने गांव ऊंचडीह जा रहे थे। उन्हें ऊंचडीह स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वे किसी तरह चुनार तक पहुंच गए और ट्रेन से गिरने के चलते उनकी मौत हो गई।

मृतक के छोटे भाई नन्हेलाल ने बताया कि हरिलाल राजस्थान में रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे और करीब दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे। वे प्रयागराज शहर में अपने परिवार और बच्चों के साथ रहते थे। हरिलाल के दो पुत्र हैं दीपक और संजय।

कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने के कारण वृद्ध की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top