
औरैया, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने साेमवार काे सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता, व्यवहार में सुधार, ठोस एवं तरल कचरे के प्रबंधन और सफाई कर्मियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। इस दौरान स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान और पोषण माह अभियान भी चलाए जाएंगे।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, पैथोलॉजी जांच, गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सकीय काउंटर और आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यालयों में रंगोली, चित्रकला, निबंध, सुलेख और स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। वहीं प्रत्येक विकास खण्ड में एक वृहद मेले का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान की अभियान की सफलता के लिए सफाई कर्मचारी अपनी तैनाती स्थल पर निवास करें और सभी विभागाध्यक्ष स्वयं कार्यालयों में श्रमदान कर साफ-सफाई सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य, सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी, बीडीओ और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
