Jammu & Kashmir

गूल प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न

जम्मू,, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय सेना द्वारा मज़ीमकुंड, सब-डिवीजन गूल में आयोजित गूल प्रीमियर क्रिकेट लीग का भव्य फाइनल बड़े उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर न केवल लड़कों का फाइनल मुकाबला खेला गया बल्कि लड़कियों का रोमांचक क्रिकेट मैच भी आयोजित किया गया, जिसने भारी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया।

लड़कियों के मैच में धरम स्कूल और गूल गर्ल्स स्कूल आमने-सामने हुए। कड़े मुकाबले के बाद गूल गर्ल्स स्कूल की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।

वहीं, लड़कों के फाइनल में एवरग्रीन-11 गूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग स्टार गूल को हराकर खिताब जीत लिया।

विजेता टीमों को नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र और ट्रॉफियां प्रदान की गईं, जबकि उपविजेता टीमों को भी नकद राशि और सम्मान से नवाज़ा गया।

स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में भाईचारे और सकारात्मक माहौल का निर्माण करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top