जम्मू,, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
लगभग 20 दिनों तक बंद रहने के बाद डोडा जिले के सभी स्कूल सोमवार से फिर से खुल गए।
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा था। जब प्रशासन ने स्कूल खोलने की तैयारी की, तभी विरोध-प्रदर्शनों की स्थिति बन गई, जिसके चलते छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए छुट्टियाँ बढ़ा दी गईं।
अब जिले में हालात सामान्य होने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को नियमित रूप से खोलने की घोषणा की है। अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों ने इस फैसले पर राहत जताई है, क्योंकि लंबे अवकाश से शैक्षणिक सत्र पर असर पड़ रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
