जम्मू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए केंद्र सरकार उपराज्यपाल और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन से त्वरित राहत और सहायता प्रदान करने की मांग की है। हाल ही में डॉ. शर्मा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जिनमें नंद, जस्याल (गलाक), बुंधर राजवाल्टा, वूल कोरेथयाल (रामकोट), सुंदला, किल्थेर अमूवाला, चिंगींग माकवाल, कल्याल, कायरी, धरमकोट, ददर किशनपुर डुंगरा, रोडाला, सथेरी, थेमनाल, बग्गन, टल्लू दिलु-कनेव, किशनपुर, बिलावर टाउन और एससी मोहल्ला सुकराल शामिल हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर नुकसान का आकलन किया।
डॉ. शर्मा ने सरकार से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में संपत्ति, मकानों, दुकानों और फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें भेजी जाएं और प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत व मुआवजा दिया जाए, जिसमें राशन और टिकाऊ टेंट शामिल हों। इसके साथ ही सड़कों, पानी और बिजली की आपूर्ति को बहाल किया जाए और जिन परिवारों की जमीन खिसक गई है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जमीन आवंटित की जाए। उन्होंने फसलों और केसीसी लोन को माफ करने की भी मांग की।
डॉ. शर्मा ने कहा कि सर्दियों के आगमन से पहले त्वरित राहत बेहद जरूरी है, ताकि प्रभावित परिवार हर मौसम में सुरक्षित रह सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को तुरंत खाद्य सामग्री, आश्रय और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करानी चाहिए, जिससे बाढ़ प्रभावित परिवार अपनी जिंदगी और आजीविका को फिर से संवार सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
