जम्मू,, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
शोपियां के विधायक शबीर कुल्ले ने मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पाबंदियों के जरिए जानबूझकर स्थानीय फल उद्योग को संकट की ओर धकेला जा रहा है।
विधायक शबीर कुल्ले ने कहा कि मुगल रोड हर तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है, बावजूद इसके मनमाने तरीके से भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सड़क की हालत ठीक है तो फलों से लदे ट्रकों को क्यों नहीं चलने दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि इस समय सेब का सीजन चरम पर है और परिवहन में रुकावटों के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद रहने के बावजूद प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।
शबीर कुल्ले ने तुरंत पाबंदियां हटाने और फलों से लदे ट्रकों की मुक्त आवाजाही की मांग की, ताकि दक्षिण कश्मीर के हजारों बागवानों की रोज़ी-रोटी सुरक्षित रह सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
