Assam

गुवाहाटी के डिमोरिया महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस

गुवाहाटीः डिमोरिया महाविद्याय में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में हिस्सा लेते विद्यार्थी एवं अतिथित

गुवाहाटी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम की रीजधानी गुवाहाटी स्थित डिमोरिया महाविद्यालय (स्वायत्त) की ओर से सोमवार को महाविद्यालय के डिजिटल सभागार में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय केंद्र, गुवाहाटी के तत्वावधान में हिंदी विभाग, डिमोरिया महाविद्यालय का हिंदी विभाग प्रति वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है।

कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, गुवाहाटी के निदेशक डॉ. सपम रनवीर सिंह, केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी जतिंद्र मोहन बोरा, कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता पत्रकार रविशंकर रवि, मुख्य अथिति के रूप में डिमोरिया महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महानंद बोरा आदि उपस्थित थीं। सभा की अध्यक्षता हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष शेवाली कलिता तालुकदार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सहकारी अध्यापिका डॉ. जशोधरा बोरा ने किया।

अतिथियों के संबोधन के अलावा मुन्मी कलिता ने सत्रिया नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं छात्रा अलिम्पा मेधी एवं नवजीत रहांग ने हिंदी को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।

उल्लेखनीय है कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में डिमोरिया महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया था, जिसके तहत निबंध लेखन, स्व-रचित कलिता लेखन, प्रश्नोत्तरी, आशु भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई थीं। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर आज सम्मानित किया गया।———–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top