CRIME

संदिग्घ हालत में बुजुर्ग की मौत,हत्या का आरोप

सुलतानपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शिवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की बहू ने भतीजे पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शिवगढ़ थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे ने साेमवार काे बताया कि रामगढ़ गांव निवासी मुन्नर लाल सरोज (70) की बीती रात भोजन करने के बाद बरामदे में सोने चले गए थे। रात में उनकी चीख सुनकर परिजन पहुंचे तो देखा कि वह आग की लपटों में घिरे हुए हैं। आनन-फानन ग्रामीणों की मदद से आग बुझाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में

ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। घटनास्थल से पांच लीटर तेल का गैलन और माचिस की तिलियां बरामद हुईं है। जिस तख्त पर बुजुर्ग सोए थे, उस पर बिछा बिस्तर भी जल चुका था। प्रथम दृष्टया मामला आत्मदाह का लग रहा है, हालांकि कारण स्पष्ट नहीं है। मृतक के परिवार में लंबे समय से कलह चल रही थी। बहू ने भतीजे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। मृतक के पुत्र जमुना रविवार दोपहर दिल्ली गए थे, फिलहाल उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top