
मंडी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मिले और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को राहत सामग्री भी बांटी और आर्थिक सहायता भी की। राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदेश और प्रदेश के बाहर के दानी सज्जनों द्वारा दी गई थी। लोगों के द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति उन्होंने सभी आपदा प्रभावितों की तरफ से आभार भी जताया।
उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश में आपदा प्रभावितों से मिलकर आया हूं। हर बहुत व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। सभी जगह आपदा प्रभावित एक ही शिकायत कर रहे हैं कि उनका घर अब रहने लायक रहा नहीं। उनमें में रहना खतरे से खाली नहीं है। परंतु पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान घोषित करने के लिए सरकार के मानक अलग हैं। इसलिए उनके घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घोषित नहीं हो रहे हैं। अतः सरकार द्वारा घोषित मुआवजा भी नहीं मिलेगा। अतः यह आग्रह है कि जो घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं और रहने लायक नहीं है उन घरों को भी पूर्ण क्षतिग्रस्त घोषित करने का प्रावधान किया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने सरकार से प्रधानमंत्री द्वारा दी गई आर्थिक पैकेज को आपदा प्रभावितों तक जल्दी से जल्दी पहुंचाने की।
जयराम ठाकुर अपने दौरे के दौरान वह थाची के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात मिले। इसके बाद वह सोमगाड़ पंचायत के जैहरा गांव में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सड़कों के दुरुस्तीकरण के लिए तत्काल बजट का प्रावधान करने पर आभार जताया। उन्होंने बताया कि जून में मानसून के मौसम की शुरुआत से ही कीरतपुर मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मामूली भूस्खलन होते रहे। 25,26 और 27 अगस्त को अंजनी महादेव (सोलंग नाले के पास), मनालसू (पुराने मनाली के पास) और बड़ाग्राम (पतलीकूहल में) जैसी ब्यास नदी के नालों में अचानक बादल फटने के कारण ब्यास नदी में अचानक बाढ़ आ गई। पानी का तेज़ बहाव अपने साथ तेज़ गति से भारी पत्थर लेकर आया, जिससे कई स्थानों पर एनएच क्षतिग्रस्त हो गया। कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तत्काल मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। एनएचएआई के अध्यक्ष ने तत्काल मरम्मत कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये पहले ही स्वीकृत कर दिए हैं। बीते कल भी 201 करोड़ भी सड़कों के दुरुस्तीकरण के लिए स्वीकृत हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
