HimachalPradesh

जीएसटी सुधारों पर ’’भाजपा चलाएगी जनजागरण अभियान, डॉ. सिकंदर कुमार बनाए संयोजक

सिकंदर कुमार

शिमला, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी 2.0 सुधार लागू करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाएगी। इस अभियान के लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा एक टीम गठित की गई है। इसमें सांसद व प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार को संयोजक बनाया गया है। वहीं विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पवन काजल, विधायक एवं वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जम्वाल और शिमला से पूर्व प्रत्याशी संजय सूद को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

डॉ. सिकंदर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर सर्वसम्मति से ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। बैठक में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि पहले जीएसटी के चार स्लैब 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थे, लेकिन अब इसे सरल करते हुए केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिए गए हैं।

डॉ. सिकंदर ने बताया कि कुछ ऐसी वस्तुएं जिनका उपयोग व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, केवल उन्हीं पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। जबकि आम जनता की रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं पर जीएसटी को काफी कम कर दिया गया है। इससे आने वाले समय में इन वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी और देश के 140 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब लागू होने से 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं की कीमतों में 10 से 35 प्रतिशत तक की कमी आएगी। दीवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा यह बेहतरीन तोहफा देशवासियों को मिला है, जिससे हर व्यक्ति प्रसन्न है।

डॉ. सिकंदर कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 10 सितम्बर से 15 अक्तूबर, 2025 तक जीएसटी रिफॉमर्स को लेकर राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान चलाएगी। इस दौरान विभिन्न स्तर पर प्रेस वार्ताएं, संगोष्ठियां, बुद्धिजीवी सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पंचायत स्तर से लेकर नगर निगम तक केंद्र सरकार के इस निर्णय के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस अभियान को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा।

डॉ. सिकंदर कुमार ने जीएसटी काउंसिल के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और आम जनता को राहत प्रदान करेगा। भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश इस कदम का हार्दिक अभिनंदन करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top