Uttar Pradesh

अस्थायी टोल प्लाजा के पास मिला नवजात, पुलिस बनी फरिश्ता

नवजात को लिए पुलिस।

मीरजापुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग पर सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब अस्थायी टोल प्लाजा से लगभग सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों से नवजात शिशु की किलकारी सुनाई दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार वनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अस्थायी टोल प्लाजा के निकट सड़क किनारे खड़े एक ट्रक ड्राइवर ने झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो नवजात पेटीकोट में लिपटा हुआ पड़ा था। सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिसकर्मी संजीव मौके पर पहुंचे और शिशु को गोद में उठाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अहरौरा ले गए, जहां उसका इलाज शुरू किया गया।

अहरौरा सीएचसी के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को देखने से लग रहा है कि उसका जन्म सोमवार सुबह ही हुआ होगा। फिलहाल नवजात पूरी तरह स्वस्थ है। नवजात के मिलने की खबर नगर में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग सीएचसी पहुंच गए और बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि मासूम को झाड़ियों में किसने और क्यों छोड़ा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top