Uttrakhand

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

अमित शाह पुरस्कार देते हुए

हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’ के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजभाषा के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

ये पुरस्कार बीएचईएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री कृष्ण कुमार ठाकुर ने 14 सितंबर को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह और 5वें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से प्राप्त किए।

यह जानकारी देते हुए बीएचईएल की हरिद्वार इकाई के संचार एवं जनसंपर्क प्रमुख संजय पंवार ने बताया कि बीएचईएल कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए ‘क क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक उपक्रमों’ की श्रेणी में ‘द्वितीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है, तथा बीएचईएल की एचपीईपी, हैदराबाद इकाई को ‘ग क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक उपक्रमों’ की श्रेणी में ‘श्रेष्ठ गृह पत्रिका’ के लिए ‘प्रथम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top