रुद्रप्रयाग, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को खराब मौसम ने केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर की राह रोक दी। दिनभर केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। यात्रा के दूसरे चरण में छह हेली कंपनियों के साथ हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी, फाटा व सेरसी से उड़ान भरेंगे।
सुबह से ही केदारघाटी से केदारनाथ तक घना कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के बाद भी क्षेत्र में मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ, जिस कारण केदारघाटी के हेलिपैड से हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सके। इस दौरान सभी हेली कंपनियों के हेलिपैड पर यात्रियों की भीड़ रही, लेकिन उन्हें हेलिकॉप्टर की उड़ान नहीं होने से निराश होना पड़ा। इस दौरान करीब ६०० टिकट रद्द किए गए।
हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण के लिए सोमवार से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होनी थी। लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर की एक भी शटल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में ट्रांस भारत, हिमालयन, थंबी, ग्लोबल वेक्ट्रा, पवन हंस और ऐरो हेली कंपनी हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
