
जोधपुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला। मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री तुलछाराम सिंवर, गोरधन सियाग समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे। किसान प्रतिनिधियों ने फसल बीमा योजना, समर्थन मूल्य पर खरीद और बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने फसल बीमा में सुधार के लिए किसान प्रतिनिधियों की समिति बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही आपदा अनुदान राशि बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र भेजने की बात कही। खाद कंपनियों द्वारा जबरन उत्पाद बेचने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 33/11 केवी जीएसएस पर स्वचालित कैपेसिटर लगाने का निर्णय लिया गया। किसानों को सात घंटे नियमित बिजली आपूर्ति का भी आश्वासन मिला।
मुख्यमंत्री ने बिना उपभोक्ताओं की सहमति के स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का भरोसा दिया। दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर का बकाया अनुदान जल्द जारी करने की बात कही। डेयरियों में भ्रष्टाचार की जांच और राज किसान पोर्टल को तुरंत शुरू करने पर भी सहमति बनी। बैठक में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
