Assam

असम में 21 से 25 सितम्बर तक होगा ‘नमो युवा रन’ मैराथन

भाजपा का ध्वज

गुवाहाटी, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश दास ने सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि 21 से 25 सितम्बर तक पूरे असम के 75 स्थानों पर भव्य मैराथन प्रतियोगिता ‘नमो युवा रन’ का आयोजन होगा। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रहे नशा व मादक पदार्थों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है। इस अभियान में लगभग 10 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

25 सितम्बर को गुवाहाटी में इसका केंद्रीय आयोजन होगा। इसमें लगभग 5,000 युवक-युवतियां हिस्सा लेंगे। यह दौड़ वेटनरी साइंस कॉलेज के मैदान से शुरू होकर जनता भवन, दिसपुर तक होगी, जिसकी दूरी लगभग 5 किलोमीटर होगी।

इसके साथ ही 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान सहित कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों और जिम में भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे।

संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश महासचिव दिप्लू रंजन शर्मा और सामागुरी के विधायक भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top