
उत्तर 24 परगना, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
उत्तर 24 परगना के बागदा स्थित हेलेंचा उच्च विद्यालय में सोमवार को सहायक प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से अश्लील व्यवहार और अनुचित इशारे करने का मामला सामने आया है । मामला इतना बढ़ा कि आक्रोशित छात्रों के विरोध और मारपीट की घटना में आरोपित सहायक प्रधानाध्यापक घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, कक्षा ग्यारहवीं की कुछ छात्राएं सबसे पहले विद्यालय परिसर में इकट्ठा हुई और वार्षिक परीक्षा का बहिष्कार करते हुए सहायक प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नारेबाजी शुरू की। देखते-ही-देखते अन्य छात्र-छात्राएं भी आंदोलन में शामिल हो गए। आरोप है कि सहायक प्रधानाध्यापक छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करते थे, अनुचित इशारे करते थे और रात में फोन करके परेशान भी करते थे। इसी मामले को लेकर छात्रों का कहना है कि “यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हम परीक्षा नहीं देंगे।”
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पाते ही बागदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जब पुलिस ने आरोपित शिक्षक को घेराव से बाहर निकालने का प्रयास किया, तब छात्रों ने विरोध किया। इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में सहायक प्रधानाध्यापक के सिर में चोट लग गई। बाद में गुस्साए छात्र-छात्राओं ने बागदा थाने के सामने भी धरना देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, सहायक प्रधानाध्यापक ने सभी आरोपों से इंकार किया है। उनका कहना है कि यह सब एक “षड्यंत्र” है। उनके अनुसार, कुछ सहशिक्षक नहीं चाहते कि वह प्रधानाध्यापक पद की ज़िम्मेदारी संभालें और इसी कारण उनके विरुद्ध छात्रों को भड़काया गया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि “मैं छात्राओं को मां कहकर संबोधित करता हूं, गलत व्यवहार का सवाल ही नहीं उठता है।
पुलिस ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि अगर सह प्रधानाध्यापक आरोपित पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
