
लखनऊ, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 52 लाख रुपये के सरकारी कोष का गबन करने के मामले में आरोपित है। वह बिजली विभाग में कार्यरत था।
थाना प्रभारी अशाेक साेनकर ने सोमवार को यह बताया कि 52 लाख रुपये से अधिक के सरकारी कोष के गबन के मामले में वांछित गाजीपुर निवासी अजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वह विद्युत विभाग में कार्यकारी सहायक के पद पर तैनात थे। उसने 24 अप्रैल 2024 को कैश काउंटर से 97 लाख चौबीस हजार चार सौ चौसठ रुपये निकाले। इसमें से उसने केवल 44,69,042 रुपये जमा किया और शेष रकम 52 लाख पच्चपन हजार चार सौ बाइस रुपये सरकारी कोष का गबन कर फरार हो गया था। इस मामले में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
