
गाजियाबाद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने बार्डर की चौकी मण्डोला बैरियर से हरियाणा से शराब लेकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने के आराेप में एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हरियाणा की बनी देसी शराब की 43 पेटियां बरामद हुई हैं, जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उसका प्रेस का स्टीकर लगा एक वाहन भी जब्त किया है।
डीसीपी सिद्धार्थ गौतम ने साेमवार काे बताया कि शराब की तस्करी के आराेप में सन्तोषपुर थाना बागपत निवासी गौरव काे गिरफ्तार किया गया है। इस युवक
ने अपने वाहन के शीशे पर प्रेस लिखवा रखा है। वह पुलिस का गुमराह करके गैर राज्य हरियाणा से अवैध देसी शराब की तस्करी करता है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पकडे जाने से बचने के लिए उसने अपनी कार पर प्रेस का स्टीकर लगा रखा है। उसने बताया कि चेकिंग के दाैरान रोकने पर वह किसी भी बडे चैनल का नाम बताकर निकल जाता था।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
