Uttrakhand

बंद पड़े मोटरमार्ग खुला

पौड़ी गढ़वाल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के बहेड़ाखाल अलासू कुनकुली मोटर से लगे ग्रामीण मोटर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस मोटरमार्ग से ग्रामीणों को अधिक सुविधा मिलती है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नेगी ने बताया कि कुनकुली ग्रामीण मोटरमार्ग बारिश से पिछले लंबे समय से बंद पड़ा था। जिसको लेकर लोनिवि से मार्ग को खोलने की मांग उठाई गई थी। बताया कि लोनिवि ने मार्ग खुलवा दिया है। साथ ही भटकोटी गांव में आ रहे मलबे को लेकर सुरक्षा दीवार लगाए जाने की भी स्वीकृति मिली है।

लोनिवि के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने वाले में यह मोटरमार्ग खोल दिया गया हैं। साथ ही बहेड़ाखाल से खांडा मोटर मार्ग पर भटकोटी गांव में बीते समय से मलबा घरों में जाने को लेकर मामला सामने आने पर उक्त स्थान पर सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है, जिससे मलबा ग्रामीणों के घरों में ना जाए।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top