
रामगढ़, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध कोयला तस्करों पर कार्रवाई की है। गिद्दी ए कोलियरी क्षेत्र में कोयले की अवैध तस्करी करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि गिद्दी के गालोबार में अवैध कोयला लदा दो ट्रैक्टर जब्त हुआ है। पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के काजू बागान में अवैध खनन स्थल को बंद कराया गया। अब दूसरी तरफ गिद्दी थाना क्षेत्र के गालोबार में अपनी टीम से छापेमारी कर कोयला तस्करों को रोकने का प्रयास किया गया है। डीएफओ नीतीश कुमार कोयला तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। गालोबार में कोयला तस्कर अवैध कोयला भंडारण कर स्थानीय प्लांट में पहुंचा रहे हैं। सूचना के बाद डीएफओ नीतीश कुमार ने एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापामारी करने का निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
