Assam

एसआईटी जांच के दायरे में गौरव गोगोई की पत्नी समेत 38 लोग : मुख्यमंत्री डॉ. सरमा

शनिवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा राजधानी दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

कोकराझार (असम), 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर हमला तेज करते हुए कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच केवल गोगोई की पत्नी तक सीमित नहीं है बल्कि कुल 38 लोगों के खिलाफ की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कोकराझार जिलांतर्गत गोसाईगांव के गुरुफेला में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईटी पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “जनता को इस मामले की गंभीरता समझनी चाहिए। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के साथ-साथ 38 लोग जांच के दायरे में हैं। जैसे ही एसआईटी अपनी जांच पूरी करेगी, पूरी रिपोर्ट वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी जाएगी।”

मुख्यमंत्री सरमा यहां भाजपा प्रत्याशी गोसाईं बसुमतारी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे, जो बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की नं. 5 सराइबिल सीट से मैदान में हैं। भारी भीड़भाड़ वाली इस रैली को बीजेपी नेताओं ने पार्टी की बढ़ती ताकत का संकेत बताया।

मुख्यमंत्री ने बीटीसी क्षेत्र में पार्टी की मजबूत स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने पूर्व बीटीसी प्रमुख हग्रामा महिलारी पर भी तंज कसा। महिलारी ने हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी के बारे में कहा था कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे इस पर कटाक्ष करते हुए सरमा ने कहा, “अगर भाग्य साथ दे तो दैमारी उपराष्ट्रपति भी बन सकते हैं।”

इस रैली ने न केवल भाजपा की संगठनात्मक शक्ति को प्रदर्शित किया बल्कि एसआईटी जांच को लेकर मुख्यमंत्री की तल्ख टिप्पणियों से चुनावी माहौल और भी गरमा गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top