बाक्सा (असम), 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के बाक्सा जिलांतर्गत शालबारी के बारेंगाबारी में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के शालबारी परिषदीय चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार चक्रधर दास के समर्थन में चुनावी प्रचार किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने सभी लोगों से कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के दौरान भारत बहुत आगे बढ़ गया है।
चुनावी सभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सभाओं में लोग बड़ी आत्मीयता से भाग लिया है। बीटीसी के लोगों का समर्थन बहुत उत्साहवर्धक है। सभी को सामाजिक न्याय भाजपा सरकार ही प्रदान कर सकेगी। सुशासन की व्यवस्था केवल भाजपा ही लागू कर सकेगी, अन्य दल नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि बीटीसी के लोग अब तैयार हैं, आने वाले बीटीसी चुनाव में 22 तारीख को कमल के चुनाव चिह्न पर वोट देकर भाजपा की सरकार बनाएंगे। यह स्पष्ट है कि भाजपा बीटीसी में सरकार बनाने जा रही है।
आज की प्रचार सभा में असम सरकार के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास, विधायक फणिधर तालुकदार, बाक्सा जिला भाजपा के अध्यक्ष दिनेश बसु, उम्मीदवार चक्रधर दास आदि उपस्थित रहे।———
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
