
धर्मशाला, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के बरसात प्रभावित क्षेत्रों रजोल, बनोई, सुधेड़ चुंगी, कुसुंबर एवं जटेड इत्यादि स्थानों का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों, कूहलों, पेयजल योजनाओं, डगों एवं मकानों का स्थल पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रभावित योजनाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक पठानिया ने यह भी कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों और गौशालाओं का शीघ्र सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें ताकि प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
इसके उपरान्त उन्होंने रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर निपटारा करते हुए शेष को त्वरित निदान हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
