HimachalPradesh

हमीरपुर में 24 घंटे के दौरान 19.70 लाख रुपये का नुक्सान

हमीरपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों के दौरान रुक-रुक कर हुई भारी एवं मध्यम बारिश से व्यापक नुक्सान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में सोमवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में सार्वजनिक और निजी संपत्ति का लगभग 19.70 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। इसके साथ ही इस मॉनसून सीजन में जिले भर में हुए नुक्सान का आंकड़ा 338.54 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है।

इस दौरान जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 184.20 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 141.13 करोड़ रुपये, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।

उन्‍होने बताया कि 76 कच्चे मकान और 5 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 2.17 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 427 अन्य कच्चे मकानों और 35 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 2.73 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 53 अन्य भवनों को भी लगभग 20.98 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 142 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.19 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 521 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 2.23 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top