
गाजियाबाद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में देहाती फिल्मों के निर्माता व एक्टर उत्तर कुमार को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर एक हरियाणवी एक्टर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित उत्तर कुमार मूलरूप से गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है। उसने हरियाणवी के धाकड़ छोरा समेत कई देहाती फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। वह निर्माता भी है। हापुड़ निवासी एक महिला एक्टर ने उस पर आरोप लगाया कि अपनी फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का काम दिलाने के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। अब वह शादी नहीं कर रहा है।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने महिला एक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरेापित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उसे अमरोहा जिले के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले को लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
