
लॉज़ेन (स्विट्ज़रलैंड), 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हॉकी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। एफआईएच हॉकी प्रो लीग के रोमांचक सीज़न-6 की यादें ताज़ा ही थीं कि अब सीज़न-7 का आगाज होने जा रहा है। 2025-26 का यह सीज़न 9 दिसम्बर से आयरलैंड और अर्जेंटीना में शुरू होगा। इस बार कुल 144 मुकाबले खेले जाएंगे।
इस सीज़न में आयरलैंड महिला टीम और पाकिस्तान पुरुष टीम के शुरुआती मुकाबले आयरलैंड और अर्जेंटीना में होंगे। आयरलैंड में जर्मनी और बेल्जियम पुरुष टीम आमने-सामने होंगी, जबकि अर्जेंटीना में मौजूदा चैम्पियन नीदरलैंड्स पुरुष टीम का सामना डेब्यू कर रही पाकिस्तान टीम से होगा। लीग का समापन 28 जून 2026 को बेल्जियम, जर्मनी और इंग्लैंड में होगा। आखिरी दिन 6 महिला और 6 पुरुष टीमों के बीच होने वाले मुकाबले फैंस को रोमांचित करेंगे। पिछले सीज़न की तरह इस बार भी आखिरी दिन तक रोमांच बरकरार रहने की उम्मीद है।
आयरलैंड महिला और पाकिस्तान पुरुष टीम एफआईएच नेशंस कप 2024-25 से क्वालिफाई कर पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रही हैं। वहीं, मौजूदा चैम्पियन नीदरलैंड्स पुरुष और महिला टीमें अपने खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। पूरे सीज़न के दौरान 10 देशों में मैच खेले जाएंगे। इनमें आयरलैंड, अर्जेंटीना, चीन, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और जर्मनी शामिल हैं। भारत में यह मुकाबले 10 से 15 फरवरी 2026 के बीच होंगे, जहां भारतीय पुरुष टीम अर्जेंटीना और बेल्जियम से भिड़ेगी।
कुल मिलाकर इस बार का एफआईएच प्रो लीग सीज़न रोमांच नए प्रतिद्वंद्वियों और ओलंपिक 2028 के टिकट की जंग के साथ और भी खास रहने वाला है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
