

कोरबा/जांजगीर चांपा, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय की पहल का असर अब जिले में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। सामाजिक पुलिसिंग के अंतर्गत सबरिया समाज एवं धनुहार समाज के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके पूर्व सबरिया समाज के लोगों को सामूहिक रूप से चर्चा किया गया था जिसमें समाज के लोगों द्वारा एकमत होकर अब वे अवैध शराब बिक्री जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होने, पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज के लोगों को स्वरोजगार, कौशल विकास और विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजना लागू की जा रही है। इसके तहत महिलाओं को बिहान ग्रुप से भी जोड़ा जा चुका है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज साेमवार को थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम चंगोरी के धनुहार समाज के महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर मे साबुन, फिनाइल, डिटर्जेंट अगरबत्ती बनाने एवं मत्स्य पालन करने के संबंध में आवश्यक परीक्षण कार्यक्रम में शामिल कराया गया।
पुलिस अधीक्षक का मानना है कि यदि समाज का कमजोर वर्ग आत्मनिर्भर होगा तो वह किसी भी तरह के अवैध कार्यों में शामिल नहीं होगा। पुलिस का यह कदम जिले के लिए मिसाल बनता जा रहा है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
