Uttrakhand

ठेकेदारी प्रथा से श्रमिकों को हटाने पर जताई नाराजगी

पौड़ी गढ़वाल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जल संस्थान के तहत श्रीनगर श्रीकोट में आउटसोर्स (ठेकेदारी प्रथा) के माध्यम से बीते 25 से 30 सालों से कार्यरत श्रमिकों को हटाए जाने पर उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है।

संघ ने हटाए गए श्रमिकों को फिर से तैनाती देने व ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की मांग उठाई है। जल्द समस्या का हल नहीं होने पर संघ ने उग्र आंदोलन व सीएम आवास घेराव की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री मंगलेश लखेडा, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह रावत ने बताया कि जल संस्थान श्रीनगर श्रीकोट पौड़ी डिवीजन में बीते 25 से 30 सालों से सेवाएं दे रहे श्रमिकों को फर्म मैसर्स सिद्धवेश्वर सिक्योरिटी सर्विस मध्यप्रदेश द्वारा हटाया दिया गया है। जिससे इन श्रमिकों को जीवन यापन करने का संकट पैदा हो गया है।

कहा कि संबंधित कंपनी से वार्ता करने पर वह श्रमिकों के साथ अभ्रद व्यवहार व मानसिक उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने सीएम, जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक, सचिव आदि को ज्ञापन देकर जल्द ही हटाए गए श्रमिकों को फिर से तैनात करने की मांग की है। कहा कि जल्द समस्या हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top