RAJASTHAN

चिंकारा पोलो कप: जयपुर टीम बनी 15वें संस्करण की विजेता

चिंकारा पोलो कप: जयपुर टीम बनी 15वें संस्करण की विजेता

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । चिंकारा पोलो कप 2025 का फाइनल सोमवार को जयपुर मिलिट्री स्टेशन के 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया। सप्त शक्ति कमांड के तत्वावधान में चिंकारा पोलो कप 2025 पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ नाै सितंबर 2025 को शुरू हुआ था। जिसमें देश की कुल सात टीमों ने भाग लिया, जिनमें वी पोलो, गोहिलवाड़ पोलो, कोग्निवेरा स्टैलियंस, जयपुर पोलो टीम और सेना की टीमें शामिल थीं।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार चिंकारा पोलो कप की स्थापना वर्ष 2011 में तत्कालीन जीओसी 61 सब एरिया द्वारा की गई थी। चिंकारा पोलो कप 2025 का ग्रैंड फिनाले नाटकीय अंदाज में समाप्त हुआ जिसने दर्शकों को अंतिम सीटी बजने तक बांधे रखा। दर्शकों ने घुड़सवारी की कलात्मकता, खेल की भव्यता और उत्कृष्टता की खोज देखी जो सच्चे चैंपियन को परिभाषित करती है।

जयपुर पोलो टीम ने कोग्निवेरा स्टैलियंस को 8-7 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। 61 सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा ने विजेता टीम को प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रदान की। लांस वॉटसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर टीम के लिए सर्वाधिक अंक जुटाए। यह टूर्नामेंट भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा खेलों में कौशल विकास और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top