Uttar Pradesh

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अवैध बुलडोजर

उरई, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोंच नगर में पंचानन चौराहे पर सोमवार को अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह और नगर पालिका की टीम ने अवैध अतिक्रमण और अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

वहीं बुलडोजर कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस भी मौजूद रही। तहसीलदार जितेंद्र और नगर पालिका टीम ने बताया कि अवैध कब्जा और अवैध अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर कोई भी अवैध तरीके से अतिक्रमण करता है तो इसी तरह बुलडोजर कार्यवाही का शिकार होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top