Uttar Pradesh

विश्व हिन्दू परिषद चलायेगा सत्संग विस्तार सप्ताह

प्रयागराज में विहिप काशी प्रान्त कार्यालय में हुई बैठक का छाया चित्र

प्रयागराज, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद 26 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सत्संग विस्तार सप्ताह चलाएगा। यह जानकारी सोमवार को केसर भवन विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में हुई बैठक के बाद विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री और अखिल भारतीय सत्संग प्रमुख बसंत रथ ने दी।

उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय केसर भवन में सत्संग विभाग की बैठक हुई। जिसमे सत्संग को लेकर प्रमुख योजनाएं तैयार की गयी। काशी प्रान्त के प्रान्त सत्संग टोली के साथ बैठक करके आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में जिन प्रमुख बिंदुओं पर विचार किया गया उसमें देशव्यापी सत्संग विस्तार सत्ता जो गांव-गांव में चलने वाले सत्संग में विश्व हिन्दू परिषद के सभी स्तरों के पदाधिकारी को प्रवास करें इस पर रणनीति तैयार की गई। प्रत्येक पदाधिकारी को उक्त तिथि में प्रतिदिन कम से कम एक सत्संग में जाना है। उक्त अवधि में एक सत्संग के द्वारा जो पहले से सत्संग चल रहा है उस सत्संग के माध्यम से एक नया सत्संग प्रारम्भ करना है और प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम एक सत्संग नया प्रारम्भ करना है।

वह सत्संग चाहे विश्व हिन्दू परिषद का साप्ताहिक सामान्य सत्संग हो, चाहे बजरंग दल का मिलन केंद्र हो, चाहे दुर्गावाहिनी का शक्ति साधना केन्द्र हो, चाहे मातृशक्ति के द्वारा संचालित सत्संग हो, सेवा विभाग, धर्म प्रसार के द्वारा संचालित सत्संग हो सभी सत्संगों में पदाधिकारी का प्रवास सुनिश्चित किया जाए। ऐसा बैठक में आग्रह किया गया। प्रत्येक सत्संग का इस विस्तार सप्ताह में नामकरण किया जाना चाहिए और वर्ष में एक बार उस सत्संग का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम होना चाहिए। 10 साल से ऊपर कितने सत्संग नियमित चलते हैं और 1 वर्ष से ऊपर कितने नियमित सत्संग चलते हैं, इसकी भी सूची जिला मंत्री और जिला सत्संग प्रमुख मिलकर के तैयार करें। सत्संग को व्यवस्थित, आकर्षक सत्संग, प्रभावशाली सत्संग बनाने का आग्रह किया गया। सत्संग के माध्यम से समाज में सामाजिक परिवर्तन, परिवारों में संस्कार और सत्संग के माध्यम से सेवा कार्य भी संचालित किया जाना चाहिए।

बैठक में यह निश्चित किया गया कि जिला मंत्री, जिला सत्संग मिल कर जिले में चलने वाले सत्संग का स्थान, साप्ताहिक सत्संग का दिन, समय, उपस्थिति, सत्संग टोली, उस सत्संग के प्रमुख का नाम व मोबाइल नंबर की सुची तैयार करके प्रान्त केन्द्र को देना है। सत्संग कितने प्रखंड, कितने खंड और कितने उपखंड में चलता है इसकी भी सूची तैयार करना है। प्रान्त और जिला केन्द्र तक सत्संग की टोली का गठन आवश्यक है। जिसमें मंत्री, संगठन मंत्री, सत्संग प्रमुख, सह सत्संग प्रमुख, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, सेवा विभाग और धर्म प्रसार से एक-एक कार्यकर्ता टोली के सदस्य होंगे। प्रखण्ड में प्रखण्ड मंत्री और प्रखण्ड सत्संग प्रमुख सत्संग का कार्य देखेंगे। प्रखण्ड से नीचे खण्ड और उपखण्ड में मंत्री ही सत्संग प्रमुख के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर, प्रांत संगठन मंत्री नितिन, प्रान्त सत्संग प्रमुख महेश, विन्ध्याचल विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, मोहन लाल पटेल, प्रवीण मौर्य, संचय रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top