
मंडी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएवी स्कूल मंडी के खलियार स्थित लोअर ब्रांच में एलकेजी के नौनिहालों के लिए फैंसी ड्रेस जबकि फर्स्ट क्लास के बच्चों के लिए सोलो डांस का आयोजन किया गया। इसमें एलकेजी के 75 जबकि फर्स्ट क्लास के 41 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। एलकेजी के बच्चों का फैंसी ड्रेस सभी के लिए आकषर्ण का केंद्र रहा। कोई डॉक्टर बनकर आया था तो कोई इंजीनियर, कोई फायर मैन तो कोई झांसी की रानी। कोई शैफ बना था तो कोई फौजी। बच्चों ने अपनी फैंसी ड्रेस के माध्यम से कुछ न कुछ संदेश देने का प्रयास किया। इसके अलावा फर्स्ट क्लास के बच्चों ने भी डांस के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डीएवी लोअर ब्रांच की प्रधानाचार्या सीमा कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं थी बल्कि एक ऐसा आयोजन था जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं ताकि बच्चों को हर तरह की एक्टिविटी में शामिल करके उनका सर्वांगिण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि बच्चों के इन आयोजनों में अभिभावकों की अहम भूमिका रहती है। क्योंकि अभिभावकों द्वारा ही बच्चों को ऐसे आयोजन के लिए तैयार किया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
