
मंडी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्राफ स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन मंडी का वार्षिक अधिवेशन प्रधान आशुतोष पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जितेंद्र कुमार चोपड़ा को संगठन के चीफ पैट्रन नियुक्त किया गया। इस अधिवेशन में सर्राफ स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन की वैबसाइट को लांच किया गया। वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को सोने चांदी के लेटेस्ट भाव की जानकारी एक क्लिक के माध्यम से मिल जाएगी।
महासचिव गौरव चोपड़ा ने वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया और आपदा में सहयोग करने के लिए सभी का अभिवादन किया। बैठक में एसोसिएशन के सह सचिव राजा सिंह मल्होत्रा को सामाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सम्मानित किया। बैठक में पैट्रन महेश पुरी, व्यापार मंडल मंडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र पुरी, संत मल्होत्रा , कोषाध्यक्ष विकास सेखड़ी। कोटली के कोआर्डिनेटर रवि सोनी विशेष रूप पर उपस्थित रहे। प्रधान आशुतोष पाल ने 25 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी तक वार्षिक अवकाश की घोषणा की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
