Haryana

सिरसा: सीडीएलयू में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का शुभारम्भ

सांस्कृतिक कार्यशाला का शुभारंभ करते प्रो. राजकुमार।

सिरसा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का शुभारम्भ सोमवार को विश्वविद्यालय के टैगोर लेक्चर थियेटर में हुआ। इस कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. राजकुमार द्वारा किया गया। प्रो. राजकुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न सिर्फ उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और रचनात्मकता को भी नई दिशा देते हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह पांच दिवसीय कार्यशाला विद्यार्थियों को विविध कलात्मक गतिविधियों का अनुभव देगा और उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध होगा।

युवा कल्याण निदेशालय के निदेशक प्रो. सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि यह कार्यशाला संगीत, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, कंटेम्परेरी डांस, थिएटर, लिटरेरी गतिविधियां व फाइन आर्ट्स आदि कुल सात मुख्य भागों में विभाजित की गई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और इसके अधीनस्थ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। प्रो. बाजवा ने बताया कि संगीत विद्या की कार्यशाला तुलसी अनुपम, लिटरेरी विद्या की कार्यशाला प्रो. मीहीर रंजर पातरा, फाईन आर्टस विद्या की कार्यशाला डॉ ज्योत्सना, हरियाणवी डांस विद्या कि कार्यशाला संजय कुमार, पंजाबी डांस की विद्या ब्रहमजीत सिंह, कंटेम्परेरी डांस विद्या की कार्यशाला विरेंद्र पहवाल व थियेटर विद्या की कार्यशाला कार्तिक द्वारा की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top