

सोनीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय
जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के नेतृत्व में सोनीपत स्थित भाजपा कार्यालय
में प्रदेश स्तरीय ओबीसी मोर्चा कार्यकारिणी बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में जन
स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण
से हुई।
बैठक
में संगठन को मजबूत करने, ओबीसी समाज की भागीदारी बढ़ाने, भाजपा सरकार की योजनाओं को
जनता तक पहुँचाने और समाज के सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली
ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार को लगातार तीन बार जिताने में ओबीसी समाज का बड़ा
योगदान रहा है। ओबीसी समाज ने हमेशा पार्टी के साथ निष्ठा से कार्य किया है। उन्होंने
कहा कि ओबीसी मोर्चा धरातल पर संगठन को मजबूत करता है, जिससे भाजपा दुनिया की सबसे
बड़ी पार्टी बनी है।
बड़ौली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज का अपमान
किया और अब भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कैबिनेट
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने नौकरियों में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया
अपनाई है, जिससे हर वर्ग को समान अवसर मिला है। पहले की सरकारें ओबीसी पद रिक्त छोड़
देती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को समान अवसर
दिए जा रहे हैं।
प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी संशोधनों को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने
बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें मैराथन, रक्तदान
शिविर, स्वास्थ्य जांच, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित
होंगी। इस अवसर पर ओबीसी समाज ने नौकरियों की श्रेणी ए व बी में 27 प्रतिशत आरक्षण
की मांग रखी।
कार्यक्रम
में विधायक कृष्णा गहलावत, संगठन मंत्री फणिंद्र नाथ शर्मा, ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष मदन
चौहान, ओबीसी प्रभारी पवन सैनी, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष अशोक
भारद्वाज,महामंत्री नीरज ठरु, विनोद बैरागी, बिजेंद्र मलिक, मुकेश, रामेश्वर प्रजापति,
श्याम लाल जांगड़ा व अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
