Haryana

नारनौल: शहीदों का सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: आरती सिंह राव

शहीद की प्रतिमा का अनावरण करती स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।

नारनौल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार के लिए शहीदों का सम्मान और उनके परिवारों का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को नांगल (अटेली) में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में संबोधित कर रही थी। उन्होंने वीर शहीद हवलदार शीशराम की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। वहीं गांव गनियार व बजाड़ की जनसभाओं को संबोधित किया।

शहीद हवलदार शीशराम का जन्म एक अगस्त 1969 को गांव नांगल में हुआ था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 168वीं बटालियन में सेवा करते हुए उन्होंने 15 सितम्बर 2024 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने गांव गनियार व बजाड़ की जनसभाओं में शिरकत की। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं पर सरकार की योजनाओं के लिए आभार जताया। मंत्री आरती सिंह राव ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के सुझाव व समस्याएं शीघ्र संबंधित विभागों तक पहुंचाकर समाधान करवाया जाएगा

इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, पूर्व मंत्री व नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, बीएसएफ से सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह यादव, आयुष अधिकारी डॉ. शशि बाला, एसएमओ डॉ. विजय, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, नांगल (अटेली) सरपंच भूपेंद्र सिंह, गनियार सरपंच सुनीता देवी, बजाड़ सरपंच सुमन देवी सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top