
दो महीनों में ग्रुप ने 1500 पौधे लगा दिये, ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्रीन ग्लोबल ग्रुप हिसार के योद्धाओं ने मन में
ठान रखी है कि अपने शहर हिसार को स्वच्छ करके पूरी तरह हरा-भरा बनाना है। इसी कड़ी
को सार्थक करने की दिशा में ग्रुप के सदस्यों ने सेक्टर 4 पार्ट 2 और सेक्टर 5 के बीच
मुख्य रोड़ पर, सेक्टर 4 पार्ट 2 की तरफ लगभग 300 पौधे अमलतास के लगा दिए। दो महीनों
में ग्रुप ने लगभग 1500 पौधे लगा दिए और अभी अगले एक महीने में एक हजार पौधे और लगाने
का प्रयास है।
ग्रुप के सदस्य हरि सिंह ने साेमवार काे बताया कि जब इंदौर शहर हरा-भरा हो सकता है, तो
हमारा हिसार भी हरा-भरा और सुंदर बन सकता है। इसके लिए ग्रीन ग्लोबल ग्रुप हिसार शहर
में लगभग 22 हजार पौधे लगा चुका है और लगभग ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। ग्रीन
ग्लोबल ग्रुप हिसार के सदस्य हरि सिंह का कहना है कि स्वच्छता और पौधरोपण से शहर ही
सुंदर नहीं होता बल्कि आम आदमी की सोच भी बदलती है। समाज की सोच भी बदलती है, उस सोच
से प्रत्येक आदमी का विकास तथा हमारे देश का बहुत तीव्र गति से विकास होता है। कहीं
भी जहां पेड़ों की संख्या ज्यादा है, वहां का आदमी स्वस्थ और भाईचारे वाला होगा और
जहां हरियाली नहीं होगी वहां लोग अस्वस्थ और तनावग्रस्त होंगे। उन्होंने कहा कि नगर
वासी ग्रुप की इस मुहिम में शामिल होकर उनका मनोबल बढ़ाये और हिसार को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग दें। अपना पूरा शहर
हरा-भरा तभी हो सकता है, जब हम सब मिलकर, सभी संस्थाएं तथा प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी
तरह अपना योगदान दें। कूड़े को कूड़ेदान में डालें, ग्रीन बेल्टों में न डालें और जहां
भी स्थान मिले पौधारोपण अवश्य करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
