नारनौल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नारनौल में सोमवार को जिले के वकीलों ने वर्क सस्पेंड कर अदालतों का बहिष्कार किया। जिला पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ वकीलों ने बार रुम में एक बैठक भी की। बैठक के बाद वकीलों ने ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह ने बताया कि नारनौल में बीते छह माह में वकीलों के साथ तीन मुख्य घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे वकीलों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इनमें पहला मामला सीनियर वकील व पूर्व सैनिक शादीराम के साथ हुआ था। बीते 24 अप्रैल को उनकी स्कूटी के सामने बाइक सवारों ने बाइक लगाकर उनके साथ लूटपाट व मारपीट की गई थी। इस मामले में वकील पांच से छह बार एसपी से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं जिला कोर्टों का वर्क सस्पेंड भी रख चुके।
धरना प्रदर्शन भी कर चुके, मगर इसके बावजूद सीआईए नारनौल द्वारा अभी तक न तो आरोपियों का पता लगाया गया है और न ही उनकी कोई गिरफ्तारी के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी घटना बीते नौ सितंबर को एसडीएम कोर्ट में वकील दिनेश यादव के साथ हुई। जब वे किसी केस में एसडीएम कोर्ट में गए थे, तो एसडीएम न होने पर उन्होंने वहां रीडर से एसडीएम की जानकारी ली, तो पीछे से किसी ने कहा कि क्यों बकवास कर रहा है। जिसको टोकने पर उसने वकील के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत उन्होंने महावीर चौक पुलिस चौकी को दी थी, मगर इसके बावजूद आज तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि तीसरी घटना नारनौल कोर्ट मोड पर पीएनबी बैंक के सामने हुई। जिसमें प्रवीण खंडेलवाल के साथ हादसा हो गई। इस हादसे के बाद अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते वकीलों में रोष बना हुआ है।
प्रधान संतोख सिंह ने कहा है कि इसके लिए उन्होंने आज जिला की सभी कोर्ट में वर्क सस्पेंड किया। कल से वकील रेवन्यू कोर्ट में जाना बंद कर देंगे। वहीं पुलिस के साथ भी असहयोग करेंगे तथा उनके साथ अदालतों में जाना बंद करेंगे।
वरिष्ठ वकील व नोटरी पब्लिक भारत सरकार धर्मेंद्र जोशी तथा वकील सुरेन्द्र प्रजापति ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि व्यवस्था में काफी सुधार की जरूरत है। जब तक जिला बार एसोसिएशन का आदेश रहेगा, तब तक काम का बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर अनेक वकील मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
