Uttrakhand

गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग

गुलदार की दहशत से निजात दिलाने को लेकर डीएम को ज्ञापन देते लोग

पौड़ी गढ़वाल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द गुलदार को मारने की मांग की है। कहा कि गुलदार को नहीं मारने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को पौड़ी पहुंचे पोखड़ा ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। आक्रोशित लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व लोगों ने कहा कि श्रीकोट के आसपास ल्वींटा, चरगाड, चोपड़ा, लियाखाल, सिलेथ, सैडियाखाल आदि घने आबादी वाले गांव है।

बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार की दहशत से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोगों को अपने रोजमर्रा के काम निपटाने में समस्याएं हो रही है। बताया कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की गतिविधयां देखी जा रही है। उन्होंने डीएम से गुलदार को जल्द मारने की मांग उठाई। कहा कि गुलदार के आतंक से निजात नहीं दिलाए जाने पर स्थानीय लोगों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य गडरी पूनम कैंतुरा, ब्लाक प्रमुख संजय गुसांई, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, मोहित सिंह, आशीष नेगी, यशोदा नेगी आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top