Uttrakhand

गैंगस्टर राठी के नाम पर मांगी थी पांच लाख फिरौती, गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में आए घाटे को पाटने के लिए कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम पर पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोपित प्रापर्टी डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने परिचित जनरल स्टोर संचालक से फिरौती की मांग की थी। इतना ही नहीं फिरौती न देने पर परिवार को जान से मारने धमकी भी दी।

मामले का खुलासा करते हुए मंगलौर पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त को सिद्द गोपाल के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेते हुए 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले पुलिस ने प्रकाश में आए संदिग्ध मनीष भाटिया को गिरफ्तार कर लिया। मनीष वर्ष 2009 से देहरादून में रह रहा था और वर्ष 2021 से प्रोपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। धंधे में आर्थिक तंगी आने के कारण आरोपित ने अपने पुराने परिचित सिद्ध गोपाल मित्तल निवासी मंगलौर से फिरौती मांगने की योजना बनायी। इसके लिए आरोपित ने अपने पास रखे एक पुराने नोकिया मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, जो दूसरे व्यक्ति की आईडी से एक्टिवेट कराया था।

इसके बाद किसी काम से मंगलौर आए आरोपित ने मोबाइल फोन मंगलौर रुडकी के बीच में सडक के किनारे फेंक दिया था, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। आरोपित का नाम पता मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया निवासी चुक्खुवाला कोतवाली नगर जनपद देहरादून मूलपता कटहरा मौहल्ला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top