
सोनीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत
जिले के राजपुर गांव में रविवार देर रात जमानत पर छूटे युवक शक्ति सिंह (30) की हत्या कर
दी गई। शक्ति पर हत्या और लूट समेत 10 से अधिक मामले दर्ज थे। करीब दो महीने पहले ही
वह करनाल जेल से बाहर आया था।
परिजनों
का आरोप है कि गांव के बस अड्डे पर नंबरदार विजेंद्र के भतीजे राहुल और उसके साथियों
ने शक्ति पर लोहे की रॉड व डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। उसे पहले कार से रोक कर आरओ
प्लांट में ले जाया गया, जहां सिर और आंखों पर गंभीर प्रहार किए गए। उसकी कार नाले
में फंसी मिली।
वहीं,
नंबरदार विजेंद्र का कहना है कि शक्ति शराब के नशे में उनके घर घुस आया और दरवाजे पर
दरांती से हमला किया, जिसके बाद झगड़ा हुआ। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच प्लॉट
विवाद पुराना था। शक्ति के ताऊ रमेश ने तीन साल पहले विजेंद्र को प्लॉट बेचा था, जिसे
खाली कराने को लेकर तनाव चल रहा था। शक्ति की मां और परिजनों ने बताया कि वह देर रात
घर से बस अड्डे जाने की बात कहकर निकला था। वहां राहुल ने उसे आवाज देकर रोका और बातचीत
के बहाने बुलाया। इसके बाद हमला हुआ।
सूचना
पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। शव को सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा गया।
परिजनों की शिकायत पर विजेंद्र, कृष्ण, राहुल, सुंदर, जोगेंद्र और आकाश के खिलाफ हत्या
का मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार हैं।
एसीपी
ऋषिकांत ने कहा कि शक्ति का भाई पवित्र भी नूंह जेल में बंद है और दोनों पर लूट व हत्या
के कई मुकदमे कुंडली थाने में दर्ज हैं। शक्ति अविवाहित था। परिवार में मां, विवाहित
बहन, भाभी और भतीजा हैं। करीब दस वर्ष पहले पिता राजेश की बीमारी से मौत हो गई थी।
शक्ति सिंह के परिजनों की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें
विजेंद्र, कृष्ण, राहुल, सुंदर, जोगेंद्र और आकाश शामिल हैं। शक्ति सिंह के खिलाफ लूट,
हत्या के करीबन 10 से ज्यादा मुकदमे कुंडली थाना में दर्ज हैं। उसके भाई पवित्र पर
भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
————–
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
