Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि की स्वयंसेविका को एमडीयू रोहतक में मिला विशिष्ट सम्मान

स्वयंसेविका आस्था को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

की युवा रेड क्रॉस स्वयंसेविका आस्था को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (एमडीयू)

में आयोजित समारोह में विशिष्ट सराहना सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें

एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह एवं कुलसचिव डॉ कृष्ण कांत द्वारा प्रशंसा-पत्र

के साथ प्रदान किया गया। मीडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा हमारी वीर सेना और जांबाज

सैनिकों को नमन स्वरूप आयोजित रक्षा सूत्र लेखन प्रतियोगिता में आस्था ने अपनी सृजनात्मक

प्रतिभा और राष्ट्रभक्ति की गहरी अभिव्यक्ति से विशेष स्थान अर्जित किया। उनके इस योगदान

को राष्ट्र गौरव और युवा प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट प्रतीक मानते हुए सम्मानित किया गया।

स्वयं सेविका आस्था की इस उपलब्धि पर गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम

बिश्नोई ने साेमवार काे बधाई दी और कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की युवा शक्ति राष्ट्र के प्रति

अपनी संवेदनशीलता, निष्ठा और रचनात्मक ऊर्जा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही

है। प्रतिभाशाली युवा न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों

के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि युवा रेड क्रॉस की सक्रियता

विद्यार्थियों को सेवा, संवेदना और संस्कार का वास्तविक पाठ पढ़ाती है। आस्था का यह

सम्मान पूरे विश्वविद्यालय समुदाय की सामूहिक उपलब्धि है।

युवा रेड क्रॉस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि रक्षा

सूत्र कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से विद्यार्थी, स्वयंसेवक

एवं स्वयंसेविकाएं शामिल हुई।गुजविप्रौवि से चयनित 10 प्रतिभागियों ने सहभागिता की

थी, जिनमें से आस्था ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से विशिष्ट सम्मान प्राप्त कर विश्वविद्यालय

को गौरवान्वित किया। आस्था जैसी स्वयंसेविकाएं संगठन की जीवंत ऊर्जा हैं, जो समाज को

प्रेरणा और नई दिशा प्रदान करती हैं। इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो संदीप

राणा व डीन आफ कॉलेजेज प्रो संजीव कुमार उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top