Uttar Pradesh

वंचित वर्ग के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति और विदेश में पढ़ाई का होगा सपना पूरा: असीम अरुण

असीम अरुण

लखनऊ, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सोमवार को बताया कि समाज के वंचित वर्गों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अब विदेश में उच्च शिक्षा का सपना पूरा करने का मौका मिला है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय विदेश छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयन वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना का लक्ष्य अनुसूचित जाति, घुमंतू, अर्ध-घुमंतू जनजाति, भूमिहीन कृषि मजदूर एवं परंपरागत कारीगर परिवारों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विदेश की शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में मास्टर्स और पीएचडी स्तर की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक एके सिंह ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है जो 24 अक्टूबर तक एनओएस पोर्टल https://nosmsje.gov.in पर चलेगी। पहले से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 26 से 29 अक्टूबर तक संशोधन कर सकेंगे। छात्रवृत्ति के लिए 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। विभाग ने पात्र छात्रों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक न हो। चयनित छात्रों को ट्यूशन फीस, जीवन-यापन व्यय, पुस्तक व शोध कार्य के लिए भत्ता, विदेश यात्रा किराया और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह योजना विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top